तन से
तन को खूब जिया
मन से मन को जीना अब बाकी है,
जो मुझको पिलाएगा अँजुरी भर भर
यहाँ कहाँ वह साकी है !
तन को गढ़ा सहेज लिया
सहेजना, गढ़ना मन का बाकी है,
जो गढ़ ले कीचड़ सी माटी को
वो किस कुम्हार की चाकी है !
मन से मन को जीना अब बाकी है,
जो मुझको पिलाएगा अँजुरी भर भर
यहाँ कहाँ वह साकी है !
तन को गढ़ा सहेज लिया
सहेजना, गढ़ना मन का बाकी है,
जो गढ़ ले कीचड़ सी माटी को
वो किस कुम्हार की चाकी है !
No comments:
Post a Comment