१
जाने से पहले काम एक बस
करना चाहे मेरा मन |
प्रश्न चिन्ह जो सामने
खड़े हुए हैं मेरे 'तन' ||
जाने से पहले काम एक बस
करना चाहे मेरा मन |
प्रश्न चिन्ह जो सामने
खड़े हुए हैं मेरे 'तन' ||
उन्हें तपाकर आग में
और पिघलाकर धर दूं |
सीधा ऊपर से नीचे तक
खड़ी पाई कर दूं ||
और पिघलाकर धर दूं |
सीधा ऊपर से नीचे तक
खड़ी पाई कर दूं ||
२
खड़ी पाई के पीछे दुनिया
पड़ी हुई है लट्ठ ले लेकर |
सभी अपने साथ उसे
ले जाते हैं धक्का दे देकर ||
खड़ी पाई के पीछे दुनिया
पड़ी हुई है लट्ठ ले लेकर |
सभी अपने साथ उसे
ले जाते हैं धक्का दे देकर ||
इस चक्कर में मुड़ - तुड़ गयी
खड़ी पाई बेचारी |
प्रश्न चिन्हों के नव निर्माण में
लगी हुई है दुनिया सारी ||
खड़ी पाई बेचारी |
प्रश्न चिन्हों के नव निर्माण में
लगी हुई है दुनिया सारी ||
***********************
जनवरी 1996
राकेश कुमार त्रिपाठी
राकेश कुमार त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment