कुत्ते
की मौत मरना
कुत्ते
की तरह दुम हिलाना
कुत्ते
की तरह हाँफना
कुत्ते
की तरह हड्डी चबाना
....दुम सीधी नहीं होती
....नींद हमेशा कच्ची होती
आदि...
इत्यादि.....
क्यूँ
कुत्तों को लेकर
इतने
मुहावरें ?
इतनी
कहावतें ?
क्या
इसलिए कि वो
इंसानी
सभ्यता का पहला पालतू था ?
कुत्तों
की तरह ज़ात नहीं सुधरेगी
इसलिए
दूसरा ख़्याल भी साथ साथ आया
कि
जो सबसे पहले पालतू बनता है
वो
कुत्ता कहलाता है
या
कालक्रम में कुत्ता बन जाता है !
अब
क्यूँ उसकी तरह
कविता
के तलुए चाट रहा है
उठ
और शिकारी कुत्तों की तरह
बोटियाँ
नोच डाल
उस
ख़्याल की
जिसमें
कुत्तों के गले के पट्टे का
दूसरा
छोर बंधा होता है |
एक
बार तो भौंक ऐसे
कि
चोरों का हलक सूखे,
मालिक
की नींद खुले !
*********
No comments:
Post a Comment