संबंधों का जो पराठा
दिखावे के तेल में
स्वार्थ के तवे पर सिंकता है,
चमक भरे बाज़ार में
ऊँचे भावों पर आजकल
वही ज़्यादा बिकता है |
स्वार्थ के तवे पर सिंकता है,
चमक भरे बाज़ार में
ऊँचे भावों पर आजकल
वही ज़्यादा बिकता है |
ग़ौर से देखो - जलन की कील,
ईर्ष्या के मुँहासों से
भरा चेहरा कहाँ दिखता है !
ऊपर तो परत दर परत
मेकअप की तरह चुपड़ी हुई
असाधारण आन्तरिकता है |
ईर्ष्या के मुँहासों से
भरा चेहरा कहाँ दिखता है !
ऊपर तो परत दर परत
मेकअप की तरह चुपड़ी हुई
असाधारण आन्तरिकता है |
ज़माना नहीं बदलेगा उसके लिये,
जो की-बोर्ड पर रोमन अक्षरों में
औरों की तरह हिंदी नहीं लिखता है |
वो घिस चुके मुहावरे की तरह
आज भी रातों को कलम
और दिन को चप्पलें घिसता है |
जो की-बोर्ड पर रोमन अक्षरों में
औरों की तरह हिंदी नहीं लिखता है |
वो घिस चुके मुहावरे की तरह
आज भी रातों को कलम
और दिन को चप्पलें घिसता है |
वो जो आये मिलने आपसे
मुस्कुराये, इठलाये, शक्कर सा बतियाये
ये तो बस औपचारिकता है |
बिना काम, बिना दाम, वरना
तीसरे पन्ने की महफ़िल में
कौन दो घड़ी भी टिकता है !
मुस्कुराये, इठलाये, शक्कर सा बतियाये
ये तो बस औपचारिकता है |
बिना काम, बिना दाम, वरना
तीसरे पन्ने की महफ़िल में
कौन दो घड़ी भी टिकता है !
पीटकर दम्भी हो जाने वाला
हर शूरवीर कभी न कभी
भविष्य के हाथों पिटता है |
मैंने तो जो कहना था कह दिया,
आप समझे तो गाली,
नहीं समझे तो रसिकता है |
हर शूरवीर कभी न कभी
भविष्य के हाथों पिटता है |
मैंने तो जो कहना था कह दिया,
आप समझे तो गाली,
नहीं समझे तो रसिकता है |
***********************
जुलाई, 2011
राकेश कुमार त्रिपाठी
to go to the list of poems click here
No comments:
Post a Comment