हे मुर्गो
हे मेरे घर के मुर्गो
हे मेरे देश के मुर्गो
हमें मुआफ़ कर देना
हमने तुम्हें दाल बराबर समझा |
क़दम - क़दम पर
तुम्हारी तौहीन की |
खाने को
जैसा - तैसा दाना दिया,
रहने को
जैसा - तैसा दड़बा दिया |
तुम्हें काटते - पकाते वक़्त भी
कुछ ख़ास ख़याल न रखा |
बस, पका लिया, खा लिया |
पर अब,
ज़माना बदला है,
हमारे यहाँ इंसानों के दिन अच्छे हुए
तो तुम क्यों बाक़ी रहोगे ?
तुम्हारे दिन भी बहुरेंगे !
अब तुम्हें सिर्फ
मुर्गा नहीं समझा जाएगा,
तुम्हारी तौहीन नहीं होगी |
तुम्हारे रहने को
सजा - धजा
फ़ार्म हाऊस बनेगा !
खाने को पेटेंट किये हुए
इम्पोर्टेड मकई के दाने !
तुम और मोटे हो सकोगे,
तुम्हारी खाल भी चिकनी होगी,
जिसे बड़े जतन से उतारा जाएगा |
ताकि गोश्त और ज़्यादा मिले,
और मुनाफ़ा भी |
तुम्हें पकाया और खाया भी
एयर कंडीशंड रेस्तराओं में जाएगा
और तुम एक ख़ास नाम से
पहचाने जाओगे,
सिर्फ मुर्गे की पहचान से
ऊपर उठ जाओगे |
इसलिए हे मुर्गो !
धन्यवाद दो उनका,
जो तुम्हारे और
तुम्हारे देश के कर्णधार हैं |
जो मुर्गों के सर पर
कलगी की जगह
डॉलर लगा हुआ देखते हैं |
***********************
1996
No comments:
Post a Comment