click to have a glimpse of my journey so far

मासूम शिक़ायत

अपने दोस्त से कहा
बंटी ने उस दिन -
जानता है,
मेरे पापा झूठे हैं !
बहुत झूठ बोलते हैं !
पढ़ा रहे थे परसों,
सूरज उगता है पूरब में !
डूबता है वो पश्चिम में !
पर मैं रोज़ देखता हूँ,
वो जो वर्मा अंकल का 
फ़्लैट है न,
उस ऊँचे अपार्टमेन्ट में ?
सूरज तो वहाँ से निकलता है
और शाम को छिप जाता है
उस फैक्ट्री की चिमनी के पीछे !!
समझ में नहीं आता,
पापा झूठ क्यों बोलते हैं ? 


***********************

नवम्बर,1995
राकेश कुमार त्रिपाठी 




to go to list of poems click here



No comments: